लखनऊ, फरवरी 13 -- लखनऊ में 1053 अभ्यर्थियों में 983 शामिल हुए परीक्षा में सिपाही भर्ती परीक्षा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में लखनऊ की 35 वीं वाहिनी पीएसी में गुरुवार को 1053 अभ्यर्थियों में 983 अभ्यर्थी शामिल हुए। 70 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शामिल अभ्यर्थियों में 704 अभ्यर्थी सफल रहे जबकि 279 अनुत्तीर्ण हो गए। इस दौड़ के दौरान सात अभ्यर्थी चोटिल हो गए। 35वीं वाहिनी पीएसी में गुरुवार सुबह से अभ्यर्थी पहुंच गए थे। परीक्षा में उस समय कुछ देर के लिए व्यवधान हुआ सात चार अभ्यर्थी चोटिल हो गए। इनमें दो को बेहोशी छा गई थी। हालांकि कुछ देर में ही इनकी हालत सही हो गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा का गुरुवार को चौथा दिन था। पूरे प्रदेश में यह परीक्षा पीएसी की 12 वाहिनियों में कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...