गिरडीह, जून 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय परिसर में मंगलवार को लगे द्वितीय भर्ती कैंप में 31 बेरोजगार युवक-युवतियों को सलेक्ट किया गया, वहीं 26 ऐसे युवक-युवतियां हैं, जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह कैंप श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड के तत्वाधान में जिला नियोजनालय द्वारा वितीय वर्ष 2025-26 में लगाया गया। नियोजन पदाधिकारी मो. इमरान फारुखी ने कहा कि भर्ती कैंप में काफी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां पहुंचे थे। हालांकि रोजगार देने के लिए तीन संस्थान क्रमश: स्कोलर बीएड कॉलेज, भारतीय लोककल्याण संस्थान और डिस्ट्रिक एडूकेशन एंड टेक्नोलॉजी एंड प्राइवेट लिमिटेड स्टॉल लगाई थी। कहा कि चयनित युवक-युवतियों को ऑफर लेटर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...