पाकुड़, नवम्बर 12 -- पाकुड़िया, एसं। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मुख्यमंत्री सारथी योजना सह एसजीआरएस एकेडमिक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान नियोजक के रूप में एसजीआरसी एकेडमिक ने भाग लिया। युवाओं के इस भर्ती कैंप में आस पास के गांवों के दर्जनों युवाओं ने भाग लिया जिसमें 23 युवाओं का चयन किया गया। इस दौरान उपस्थित विक्रम चौधरी ने बताया कि आज के चयन कैंप में चयनित सफल प्रत्याशियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें अलग अलग स्थानों में स्विंग मशीन ऑपरेटर, फीटर फेब्रिकेशन, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डिंग ऑपरेटर, सोलर पीपी इंस्टॉलर के तीन माह के आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंग...