धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ में बुधवार को आयोजित भर्ती कैंप में दो कंपनियों ने 84 पदों की वैकेंसी जारी की। भर्ती कैंप में 60 आवेदक पहुंचे। विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 12 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया गया। पदमा कुमारी नियोजन पदाधिकारी ने युवाओं को नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। विभिन्न नियोक्ताओं ने स्टॉल का भ्रमण कर रिक्तियों व सेवा शर्तो के बारे की जानकारी ली। चयनित अभ्यर्थियों के बीच ऑफर लेटर का वितरण किया गया। कैंप को सफल बनाने में कंचन माला किस्कू, जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार, प्रशान्त गोयल समेत अन्य सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...