रामपुर, मार्च 12 -- यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सभी बैंको के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बैंको में पर्याप्त भर्ती की मांग को लेकर स्टेट बैंक मुख्य शाखा पर धरना प्रदर्शन किया। बैंक के सह संयोजक धनराज ने कहा कि सरकार को बैंको में ठेका प्रथा को बंद करना चाहिए। पंजाब नेशनल बैंक के सचिव एमके चौहान ने कहा कि सरकार को बैंको में पर्याप्त भर्ती करना चाहिए। इलाहाबाद बैंक एसोसिएशन के वरिष्ट नेता जगमोहन अग्रवाल मांगो को नहीं मानने पर 24 और 25 मार्च को बैंको में हड़ताल की जाएगी। इस दौरान एसके चौरसिया, भीम सिंह रावत, विमल कुमार, आशुतोष शुक्ला, पूजा रानी, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...