प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। अयोध्या से शुरू हुई आम आदमी पार्टी की 'रोजगार दो-सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा शुक्रवार को दसवें दिन प्रयागराज पहुंची। यात्रा की अगुवाई कर रहे आप सांसद संजय सिंह ने मऊआइमा के चौपाई बाग में रात में डेरा डाला। इस दौरान आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्या को सुना। सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के नौजवानों को बेरोजगारी के ऐसे अंधेरे में धकेल दिया है, जहां लाखों युवा डिग्री लेकर भी हताश हैं क्योंकि भर्ती का हर दरवाज़ा या तो घोटालों से बंद है या पेपर लीक की आग में जल चुका है। सरकार की नीतिगत विफलताओं ने युवाओं को लगातार परीक्षाओं और पेपर लीक के नाम पर हो रही ठगी के भंवर में धकेल दिया है। एक तरफ 2018 से उत्तर प्रदेश में कोई शिक्षक भर्ती नहीं हुई, तो दूसरी ओर सिपाही, लेखपाल, दर...