गोरखपुर, जून 4 -- हरनही। खजनी थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव में 10 मई को पैतृक डीह की जमीन पर जबरन कब्जे के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में गोली चलाने से दो सगी बहनें मुस्कान और सलोनी गुप्ता घायल हो गई थीं। पुलिस ने वादी किरण देवी की तहरीर पर 10 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। कार्रवाई में विवेचक एसआई रजनीश कुमार ने वांछित आरोपित राहुल चौधरी पुत्र विनोद चौधरी निवासी अहिरौली खुर्द थाना सिकरीगंज को दोपहर 12 बजे गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...