प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- बनी तेरहमील, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी तहसील क्षेत्र के भरोखन गांव में स्थित श्री केशरी नंदन धाम पर रविवार दोपहर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने फीता काटकर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ किया। पट्टी क्षेत्र के भरोखन गांव स्थित श्री केसरी नंदन धाम श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। रविवार को दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाला मेला हमारी सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसपुर देवसरा प्रमुख कमलाकांत यादव, पूर्व बार अध्यक्ष राधारमण मिश्रा, पट्टी नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल, संदीप सिंह, पिंटू सिंह, विनोद पांडेय, वंश बहादुर सिंह, विनोद मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, राम चर...