मधुबनी, जुलाई 3 -- राजनगर। राजनगर थाना क्षेत्र के भरिया विशनपुर गांव निवासी युवक की मंगलवार की रात इलाज क्रम में मौत हो गई। मृतक नीतीश कुमार यादव करीब 23 वर्ष का था। जानकारी अनुसार नीतीश कुमार जख्मी होकर दरभंगा में ईलाजरत था। मंगलवार की शाम हालात बिगड़ने पर पटना ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद बुधवार को लाश का पोष्टमार्टम हुआ। थानेदार सचिन कुमार ने घटना की जानकारी दी। बताया कि घटना को लेकर गांव में चर्चा है कि मृतक के साथ 3-4 दिन पूर्व मारपीट हुई थी। जिसमें चोटिल होने से वह जख्मी हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...