बागेश्वर, फरवरी 26 -- कपकोट। भराड़ी में जाम आम हो गया है। प्रतिबंध के बावजूद सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बाजार में बड़े वाहनों की आवाजाही बदस्तूर जारी है। इससे जाम की समस्या और अधिक बढ़ रही है। सोमवार की सुबह नौ बजे से दस बजे तक यहां जाम लग गया। जाम में वाहन देर तक फंसे रहे। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों व राहगीरों को उठानी पड़ी। व्यापारियों ने पुलिस से प्रतिबंधित समय में आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...