चमोली, जून 13 -- गैरसैंण। नगर पंचायत गैरसैंण के अध्यक्ष मोहन भंडारी ने विधानसभा भराड़ीसैंण से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि स्थल कोदियाबगड़ दूधातौली तक लगभग 10 किमी मार्च किया। नपंअ भंडारी ने बताया कि इस मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य पेशावरकांड के महानायक चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि स्थल कोदियाबगड़ में प्रतिवर्ष 12 जून को लगने वाले मेले की ओर ध्यान खींचा जाया। बताया कि पहले उनकी याद में हर साल यहां मेला लगता था। लेकिन कई वर्षों से मेला भी सरकार की उपेक्षा के कारण बंद हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासद उमा ढौंडियाल, दयाल सिंह झिंक्वाण, हरेन्द्र रावत और गोविंद सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों के साथ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर गैरसैंण एवं थलीसैंण विख के कई ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...