दरभंगा, जुलाई 17 -- सिंहवाड़ा। भरवाड़ा-मोहनपुर पथ पर गत 15 जुलाई की देर शाम भरवाड़ा से अपने गांव मोहनपुर जा रहे युवक पर निस्ता में बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में मोहनपुर निवासी सुरेश दास गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस मामले में जख्मी मोहनपुर निवासी सुरेश दास के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाने में सरफे नद्दाफ सहित लगभग डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसने बताया है कि वह भरवाड़ा से अपने साथी के साथ अपने घर जा रहे थे। जैसे ही निस्ता में मस्जिद के आसपास पहुंचे कि घात लाकर बैठे अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...