कौशाम्बी, दिसम्बर 16 -- भरवारी रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए जल्द ही आरयूबी का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए मंगलवार को रेलवे के जिम्मेदारों ने भरवारी पहुंचकर निर्माण क्षेत्र सीमा का निरीक्षण करते हुए इसकी पैमाइश की। रेलवे प्रयागराज मंडल के जीएम नरेश पाल सिंह ने बीते 27 नवंबर को प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल व एडीआरएम नवीन प्रकाश रेलवे समेत तमाम विंग के अधिकारियों के साथ भरवारी रेलवे क्रासिंग का निरीक्षण किया था। यह निरीक्षण हावड़ा-दिल्ली के व्यस्ततम रूट भरवारी रेलवे फाटक पर लगने वाले भीषण जाम से निजात पाने के लिए प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के संबंध में किया गया था। निरीक्षण के दौरान रेलवे, पीडब्ल्यूडी व सेतू निगम के अधिकारियों ने जीएम व डीआरएम को भरवारी रेलवे क्रासिंग पर लगने व...