कौशाम्बी, फरवरी 26 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर पालिका परिषद भरवारी के मेहता रोड स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से स्थानीय भक्तों ने बुधवार की शाम शिव बारात निकाली। इस दौरान भगवान भोले नाथ व माता पार्वती का रूप धारण किए हुए नगर के स्थानीय पात्रों की भक्तों ने पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर से ढोल-नगाड़ों और डीजे के साथ शिव पार्वती के विवाह की बारात निकाली गई। शिव बारात में शामिल नगर की महिलाएं, पुरुष व बच्चे डीजे की धुन पर खूब नाचे। शिव पार्वती के बारात का भ्रमण पूरे भरवारी नगर क्षेत्र में हुआ। शिव बारात के स्वागत में स्थानीय भक्तों द्वारा जगह-जगह ठंडई, हलवा, दमालू आदि का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। बारात में शामिल नगर की महिलाएं, पुरुष व बच्चे पूरे रास्ते हर-हर महादेव का जयकारा लगाते रहे। नगर भ्रमण क...