कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम निवासी अरुण कुमार केसरवानी एक दवा कंपनी में एमआर हैं। अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों पर दवा की आपूर्ति कर शनिवार की रात वह बाइक से घर लौट रहे थे। कोखराज इलाके में रोही बाईपास के समीप पीछे से आई कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एमआर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...