कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी के नबीपुर कार्यालय स्थित आधार संशोधन केंद्र पर स्थानीय लोगों ने अवैध वसूली का आरोप कम्प्यूटर आपरेटर पर लगाया है। शनिवार को इसे लेकर लोगों ने हंगामा किया। हंगामा होने के बाद सोमवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा संशोधन केंद्र पर निर्धारित शुल्क की सूची लगा दी गई है। नवीपुर कार्यालय में शनिवार को आधार संशोधन कराने आए दर्जनों लोगों ने कर्मचारी द्वारा 250 से 300 रुपये की कथित वसूली के विरोध में हंगामा किया। सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया। आधार संशोधन केंद्र पर आधार सही कराने आये सरफराज आलम, राम लखन, बिरजू, सीमा, अरबिया, कमलेश, हुजैफ, रिजवाना गेगम, कसूद आलम, कल्लू, बिन्देश्वरी सहित अन्य तमाम लोगों का आरोप है कि केंद्र्र में मौजूद कर्मचारी प्रत्...