लखनऊ, अगस्त 4 -- जलजीवन मिशन उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने सोमवार को लखनऊ के भरवारा स्थित 345 एमएलडी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की स्वचालित जलशोधन प्रणाली और 24x7 रियल-टाइम मॉनिटरिंग व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार मौजूद रहे और उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधन में अपनाई गई डिजिटल तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ की तकनीकी पहल उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत नवाचारों को दिशा देने में सहायक होंगी। स्वेज इंडिया के निदेशक राजेश मटपाल, जलकल के अधिशासी अभियंता सचिन सिंह यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...