दरभंगा, मई 19 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा में शादी समारोह के दौरान देसी कट्टा लहराते हुए बारातियों को धमकाने से दो पक्षों में तनाव बढ़ गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। सिंहवाड़ा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। इस मामले में भरवाड़ा निवासी हजारी महतो ने सिंहवाड़ा थाने में गांव के ही मोजाम्मिल एवं नसीम उर्फ जउंआ के पुत्र सहित 15-20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। उसने बताया है कि मेरी पोती का शादी समारोह चल रहा था। रात में बारात को गांव में घुमाने के क्रम में गांव के दो लड़के बाइक पर सवार होकर बारात के बीच में घुसकर दंगा-फसाद करने लगे। ग्रामीणों के समझाने पर दोनों चले गये। जब बारात बाबा त्रिलोकोनाथ मंदिर के पास पहुंची तो दोनों आरोपित 15-20 लड़कों के साथ आये और हाथ में कट्...