कुशीनगर, दिसम्बर 26 -- कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के गांव भरवलिया में दो किशोर तीन दिन पूर्व गांव से कहीं चले गए हैं परिजन खोज बिन कर थक गए मगर उनका पता नहीं चल सका। उनके नहीं मिलने से परेशान परिजनों ने कसया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कसया थाना क्षेत्र के गांव भरवलिया निवासी अमित शर्मा (14 वर्ष) की मां सुधा देवी ने थानाध्यक्ष कसया को 23 दिसंबर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र अमित शर्मा और गांव का मुसन जो अपने दादा रेखा गिरी के पास रहता है, उसने लड़के के मोबाइल नंबर पर फोन करके बुलाया तभी से वह दोनों घर नहीं आए हैं और उनका मोबाइल नंबर भी बंद है। खोजबीन करने बाद भी उनका पता नहीं चल सका। इस संबंध में कसया थानाध्यक्ष अभिनव कुमार मिश्र ने कहा कि मामला संज्ञान में है। मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्द...