लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- बरसात के चलते गांवों में कच्ची दीवारें गिरने लगी है। क्षेत्र के मड़रिया, कारीबडे़री व लालपुर सहित कई गांवों में कच्ची दीवारें व उन के सहारे पड़ी आपरेशन व छप्पर धराशाई हो गए हैं। फिलहाल किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है। दीवारें गिरने से परिजन बाल-बाल बच गए। मितौली क्षेत्र में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से कच्ची दीवारें भरभरा कर गिरने लगी है। बुधवार रात मड़रिया निवासी तीरमल सक्सेना की कच्ची दीवार खपरैल समेत भरभराकर गिरने लगी। दीवार गिरते देखकर परिजनों ने भागकर जान बचाई। वहीं कारीबडेरी निवासी जसकली पत्नी कसनु, पुष्पा देवी पत्नी छोटेलाल व सुमीत की दीवार समेत छप्पर गिर गया। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे लालपुर निवासी रामलखन गौतम कच्ची दीवार के सहारे पडे छप्पर में सो रहे थे। पत्नी रूचि देवी ने दीवार गिर...