सीतापुर, मई 11 -- बहराइच, संवाददाता । शहर के बशीरगंज मोहल्ले में शनिवार भोर में एक मकान की जर्जर छत अचानक भरभराकर ढह गई। जिसके चलते छत पर सोये तीन सदस्य मलबे के साथ नीचे आ गिरे। उधर कमरे में सोई किशोरी भी मलबे में दब गई। इस हादसे में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। धमाके की आवाज पर आसपास के लोग दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना देते हुए कड़ी मशक्कत से मलबे से चारो घायलों को निकाला गया। एंबुलेंस से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...