बागेश्वर, अगस्त 11 -- तहसील के देवलेत गांव में रविवार रात दो बजे एक मकान भरभराकर गिर गया। घर में रह रही मां और बेटी बाल-बाल बचे। एक पत्थर गिरते ही महिला की नींद खुल गई। इस कारण परिवार के लोग बच गए, लेकिन घर में रखा सारा सामान मलबे में दब गया। नीचे कमरे में बंधी भैंस भी बच गई। रात में ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार को पड़ोस के मकान में शिफ्ट किया है। ग्रामीणों ने पीड़ित को मदद की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...