प्रयागराज, मई 16 -- नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित तीन दिनी शिक्षण विधियां कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के डॉ. निहार रंजन मिश्र ने परंपरागत एवं नवीन पद्धतियों पर प्रकाश डाला। कुलपति प्रो. रोहित रमेश ने कहा कि आईसीटी और एआई का भरपूर उपयोग शिक्षकों को करना चाहिए। प्रतिकुलपति डॉ. एससी तिवारी ने कहा कि जमीनी स्तर पर समावेशी शिक्षा का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. एसएस मिश्र, प्रो. विनोद पांडेय, डॉ. हिमांशु टंडन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...