मऊ, मई 7 -- कोईरियापार। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कोईरियापार ग्रामसभा के मौजा भरपुरवां में जलनिकासी के लिए बना नाला सफाई के अभाव में पूरी तरह से जाम हो गया गया है। सफाईकर्मियों की उदासीनता के चलते कई बार लोगों ने श्रमदान करके जाम नालियों को सफाई किया, लेकिन समुचित रूप से सफाई के अभाव में नाली बार-बार जाम हो जा रही है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को कीचड़युक्त जलजमाव से गुजरना पड़ता है। शिकायत के बाद भी सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामसभा की बासमती का कहना है कि ग्रामसभा में जगह-जगह जाम नालियों से लोग काफी परेशान है। सबसे बुरी स्थिति बरसात के दिनों में होती है। नाली जाम होने के कारण पानी नहीं निकल पाता है। योगेंद्र का कहना है कि गांव में नियुक्त सफाईकर्मियों को कभी-कभार ही देखा जाता है और वह जनप्रतिनिधि के यहां ...