बगहा, मई 25 -- बेतिया। मनुआपुल थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव में चोरों ने लाल बाजार के प्रशांत रजगढ़िया के भरपटिया स्थित घर का ताला तोड़कर चोरों ने गैस सिलेंडर व पानी का मोटर चुरा लिया है। मामले में प्रशांत रजगढ़िया के मकान का केयरटेकर रोहित सिंह ने सन्नी साह उर्फ सन्नी कुमार व भरपटिया के जितेंद्र ठाकुर के विरुद्ध केस किया है। यूपी के बाराबंकी जिले के टिकैत के असवा निवासी रोहित सिंह ने पुलिस से बताया है कि वे प्रशांत रजगढिया के भरपटिया स्थित आवास में रहकर इसका देखभाल करते है। 20 मई की रात घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...