गुमला, जनवरी 8 -- भरनो। द.भरनो पंचायत के डाईर जतरा मैदान में सरना प्रार्थना सभा को लेकर पूर्व मुखिया मुकेश उरांव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 और 31 जनवरी को भरनो के सातों सरना द्वारा यह आयोजन किया जाएगा। प्रार्थना सभा की तैयारियों के लिए संचालन समिति का गठन किया गया।साथ ही सामाजिक अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा द. भरनो के सरना स्थल व कुंडी बर की देख-रेख और साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। आयोजन की शुरुआत पहान पुजार व ग्रामीणों द्वारा पूजा पाठ के साथ की जाएगी। बैठक में रंजीत उरांव, बिरसा उरांव, रतिया उरांव, सुरेश उरांव, अनूप उरांव, बिरसा उरांव, नगवा पहान, लैला उरांव, गंदरु उरांव, बप्पी उरांव और सुदर्शन महली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...