गुमला, जून 23 -- भरनो, प्रतिनिधि ञ भरनो मुख्यालय में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मोबाइल चार्जिंग, पेयजल संकट और गर्मी से परेशान लोग इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिजली गुल होने से सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों, दुकानदारों और मरीजों को हो रही है। मोबाइल उपभोक्ताओं को फोन चार्ज करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं, बिजली से जलापूर्ति ठप होने के कारण कई घरों में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। बिजली विभाग के कर्मचारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि सिसई से भरनो के बीच के फॉल्ट को ठीक कर लिया गया है, लेकिन अब समस्या गुमला से सिसई के बीच 11 हजार वोल्ट के तारों में फॉल्ट के कारण बनी हुई है। मरम्मत का कार्य जारी है और देर रात तक बिजली बहाल होने...