गुमला, नवम्बर 6 -- भरनो। उन्नति का पहिया योजना के तहत गुरुवार को प्लस टू हाई स्कूल भरनो में 125 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। लाभुकों में दूड़िया के 89, डूबो के 27, तुरी अंबा के 5 और करौंदजोर स्कूल के 4 विद्यार्थी शामिल थे। मौके पर बीपीओ सूरज लकड़ा ने बच्चों से कहा कि साइकिल का उपयोग नियमित रूप से स्कूल आने-जाने में करें और उसका सही रखरखाव करें। कार्यक्रम में रिसोर्स शिक्षक रंजीत महतो, बीरेंद्र कुमार, विजय कुमार समेत अन्य शिक्षक व शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...