गुमला, दिसम्बर 22 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के तेतरबीरा गांव में रविवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर तांडव मचाया। हाथियों के झुंड ने रामजन्म लोहारा के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। दीवार गिरने से रसोई में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। वहीं घर में रखा करीब एक मन चावल भी हाथियों ने खा लिया। गनीमत रही कि रामजन्म लोहारा का परिवार दूसरे कमरे में सो रहा था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। जान बचाने के लिए परिवार ने पड़ोसियों के यहां शरण ली।रात में ग्रामीणों ने मशाल और पटाखों की मदद से हाथियों को गांव से खदेड़ा। इसके अलावा हाथियों ने ललित उरांव,गंदिरा उरांव, बुद्धू उरांव सहित कई किसानों की सब्जी फसलों को रौंदकर नष्ट कर दिया।पीड़ित परिवारों ने वन विभाग से क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी हाथियों ने ग...