गुमला, सितम्बर 20 -- भरनो। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को मां सरस्वती वंदना मंच द्वारा झारखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर और सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को झारखंड सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सकें।मेले और प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित पम्पलेट और जानकारी उपलब्ध कराई गई। मौके पर बीपीएम नीलकंठ कच्छप, रश्मि कुमारी, मनीष कुमार, विनय पाठक, सोनू राम सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे। नागरिकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भा...