गुमला, अक्टूबर 6 -- भरनो। थाना क्षेत्र के एनएच 43 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर रविवार को एंटी क्राइम के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने किया। इस दौरान करीब 70 बाइक और 10 कार-जीप की जांच की गई। बाइक चालकों से हेलमेट और आवश्यक कागजात की जांच की गई,जबकि चार-पहिया वाहनों में सीट बेल्ट और दस्तावेजों को देखा गया। थाना प्रभारी ने बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को सड़क सुरक्षा नियम समझाए और लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए हेलमेट पहनने की नसीहत दी।अगली बार नियम तोड़ने पर चालान काटकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...