गुमला, मई 13 -- भरनो, प्रतिनिधि । जेठ महीने में लगने वाला दो दिनी ऐतिहासिक जेठ जतरा का आयोजन जेठ जतरा 21 पड़हा समिति भरनो के तत्वावधान में स्थानीय जतरा बगीचा में हुआ। भरनो समेत तुरिअम्बा, मारासिल्ली, कुम्हरो, सतीटोली, नवाटोली, समसेरा, कमलपुर, कैरो, मलगो, दुम्बो सहित दर्जनों गांवों के लोग पारंपरिक सरना झंडा लेकर लकड़ी से बने हाथी-घोड़े पर सवार होकर जतरा में शामिल हुए।जतरा का उद्घाटन पूर्व मुखिया सूरजमनी उरांव, पंसस बिरसा उरांव, मुकेश उरांव एवं पहान-पुजाराओं द्वारा पूजा-अर्चना व फीता काटकर किया गया। जतरा समिति के अध्यक्ष मुखिया मुकेश उरांव ने कहा कि युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से दूर होती जा रही है। जिसे जीवित रखने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने अंधविश्वास, नशापान व डायन प्रथा जैसी कुरीतियों से दूर रहकर शिक्षा अपनाने का आह्वान किया...