गुमला, जुलाई 13 -- भरनो ।प्रखंड अंतर्गत एनएच-43 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर शनिवार को पुराने थाना के पास दो मालवाहक ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। गुमला से रांची की ओर जा रहे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पीछे वाले ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे में एक ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं,जबकि दूसरे चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाने के लिए पुलिस ने हाइड्रा वाहन की मदद ली। जिससे यातायात सामान्य हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...