गुमला, अक्टूबर 6 -- भरनो। द.भरनो पंचायत के टंगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड में रविवार को आगामी डाईर जतरा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान तेतरा पहान ने की।बैठक में पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने बताया कि दीपावली के अवसर पर लगने वाला यह डाईर जतरा हर साल की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक और धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जतरा आगामी दीपावली के दूसरे दिन आयोजित किया जाएगा।बैठक में परंपरा के अनुसार डाईर लगाने और पशु पालकों द्वारा अपने-अपने पशुओं को सजाकर लाने की तैयारी पर विशेष चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि सभी पशुपालक किसान अपने गाय-बैल को नहलाकर सज्जित रूप में डाईर जतरा में प्रस्तुत करेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन पशुओं को सबसे अच्छे तरीके से सजाया जाएगा, उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।साथ ही भरनो के सा...