गुमला, अगस्त 25 -- भरनो प्रतिनिधि। भरनो के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की रात उत्तरी भरनो पंचायत के समसेरा गांव में हाथी ने विनय कुमार साहु के मिट्टी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे अनाज खा गए और घरेलू सामान बर्बाद कर दिया। इसी क्रम में बोडोटोली निवासी भतू उरांव के घर को भी नुकसान पहुंचाया गया और साइकिल सहित अन्य सामान तोड़ डाले गए। हाथी का उत्पात यहीं नहीं रुका। दतिया गांव निवासी रामवृक्ष सिंह की दुकान का शटर भी डैमेज कर दिया। वहीं किसानों के खेतों में लगी फसलों को रौंद कर भारी क्षति पहुंचाई। लगातार हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में रातभर रतजगा करने को मजबूर हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग को अवगत कराया गया है। रविवार को मुखिया कपिल गोप, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही सहित अन्य ...