गुमला, जुलाई 27 -- भरनो। थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीओ अविनाश कुजूर, थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, राजस्व कर्मचारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान भूमि विवाद, विधि व्यवस्था व अन्य मामलों का निपटारा किया गया। कुल 8 भूमि विवादों में से 6 का समाधान कर दिया गया, जबकि 2 मामलों में पक्षकारों के अनुपस्थित रहने पर उन्हें नोटिस भेजा गया। थाना दिवस पर जतरगड़ी गांव से जुड़े भूमि विवाद को लेकर दर्जनों टाना भगत पहुंचे और जमाबंदी की वैधता पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया। सीओ ने स्पष्ट किया कि भूमि दूसरे रैयतों के नाम दर्ज है। अधिकारियों द्वारा टाना भगतों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। मौके पर सीआई शाहीद अनवर, सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...