गुमला, जून 18 -- भरनो। भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में मंगलवार एनएच-43 कुसुम्बाहा बाजार के पास एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों के हेलमेट,वाहन के कागजात तथा चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट की जांच की गई। साथ ही पुलिस ने बाइक और वाहन चालकों की तलाशी भी ली। बिना हेलमेट चलने वाले चार बाइक चालकों का चालान काटा गया। थानेदार कंचन प्रजापति ने लोगों से अपील की कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और बाइक से निकलने से पहले हेलमेट अवश्य पहनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...