गुमला, नवम्बर 3 -- भरनो। केंद्रीय सरना समिति की महिला अध्यक्ष निशा भगत सोमवार को भरनो में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । बैठक में उन्होने कहा कि गुमला में केंद्रीय सरना समिति द्वारा रैली आयोजित कर आदिवासियों के धर्मांतरण पर रोक लगाने ,कुर्मी समुदाय द्वारा आदिवासी सूची में शामिल होने की मांग का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा । उन्होंने कहा कि अपने समाज और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हूं । मुझे धर्मांतरित ईसाइयों के खिलाफ लड़ना हो ,चाहे कुर्मी समुदाय के खिलाफ लड़ना हो, मै लडूंगी । झारखंड में आदिवासियों के 28 आरक्षित सीटों में 10 सीटों पर धर्मांतरित ईसाइयों का कब्जा है । जिसे तोड़ने का निरंतर प्रयास किया जायेगा । मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता एंजेल लकड़ा ,सुदामा केशरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान क...