गुमला, मार्च 20 -- भरनो। भरनो के इंडियन बैंक के द्वारा 20 मार्च को प्रखंड के तूरीअम्बा गांव के अखाड़ा में ऋण समझौता शिविर लगाया जाएगा। शिविर में इंडियन बैंक के केसीसी व अन्य ऋण धारक जिसका खाता एनपीए हो गया है वे एकमुश्त समझौता कर ऋण मुक्त हो सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक विवान सिंह ने बताया कि इंडियन बैंक के ऋण धारक जिनका खाता खराब हो गया है,वैसे लोग शिविर में अपना समझौता कर ऋण से मुक्त हो सकते है। साथ ही कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं। समझौता के तहत राशि जमा करने के लिए ऋण धारकों को समय भी दिया जाएगा। शिविर में बैंक के वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...