गुमला, जून 8 -- भरनो। प्रखंड मुख्यालय के बस्ती स्थित बाजार टांड़ में पिछले एक वर्ष से चापाकल खराब रहने के कारण भीषण गर्मी में सैकड़ों लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में सोलर जलमीनार तो है,लेकिन बादल के दिनों में पानी स्टोर नहीं हो पाता। जिससे दुकानदारों और खरीदारों को भारी परेशानी होती है। उपायुक्त के आदेश पर कंट्रोल रूम बना है और मरम्मत कार्य हो रहा है,लेकिन सिर्फ हल्की खराबी वाले चापाकलों को ही दुरुस्त किया जा रहा है। जिन चापाकलों में पाइप की समस्या है,वे अब भी वर्षों से बंद पड़े हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सभी खराब चापाकलों की शीघ्र मरम्मत कर पेयजल संकट से राहत दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...