फतेहपुर, नवम्बर 30 -- जाफरगंज। अमौली ब्लाक के देवरी बुजुर्ग में चल रहे तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम का वनवास के बाद भाई भरत से मिलाप हुआ। भाई से मिलाप होते ही दोनो की आंखो में आंसुओं की धारा बहने लगी। जिसे देख दर्शक भी खुद को भाव विभोर होने से नहीं रोक पाए। 14 साल का वनवास काटने के बाद अत्याचारी रावण का अंत कर माता सीता व भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस आने की जानकारी जैसे की भरत को मिली भरत दौड़ते हुए भाई से मिलने के लिए निकल पड़े। श्रीराम के अयोध्या लौटने का दृश्य मंच पर प्रस्तुत होते ही मौजूद श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। मंचन के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने भ्राता भरत को स्नेह से गले लगाते ही आंख भर आई। वहीं भगवान के अयोध्या प्रवेश के मंचन के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित किए गए और पूरी अयोध्या की झांकी जगमगा उठी। ...