वाराणसी, जुलाई 4 -- वाराणसी, संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित शिवार्चनम मंच पर आयोजित चार दिवसीय 'कला उत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को शास्त्रीय संगीत प्रेमियों को अत्यंत मनमोहक संगीतमयी संध्या का अनुभव प्राप्त हुआ। कर्नाटक शैली के प्रख्यात शास्त्रीय गायक के. भरत सुंदर ने महादेव का सुर शृंगार किया। के. भरत सुंदर ने अपनी सशक्त और भावपूर्ण गायकी से दर्शकों को आनंदित किया। रागदारी और आलापचारी दोनों ही विशेष रूप से प्रभावी रही। प्रस्तुति में कर्नाटक संगीत की शुद्धता और युवा ऊर्जा का अनोखा मिलन भी देखने को मिला। 'कला उत्सव का उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय कला की परंपरा को जनमानस से जोड़ना है। चार जुलाई को सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक अभिषेक रघुराम की प्रस्तुति होगी। 5 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार डॉ. जयंती कुमारेश का वीणा वादन होगा।...