जौनपुर, अक्टूबर 10 -- सतहरिया(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर के दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप के दूसरे दिन गुरुवार की रात कस्बा लाईटों की सजावट की चमक से जगमगा उठा। चारों ओर रोशनी से सजी सड़कों और द्वारों ने पूरे नगर को नई नवेली दुल्हन-सा रूप दे दिया। रात बढ़ने के साथ ही रोशनी कमेटियों के बीच बेहतर प्रदर्शन की होड़ तेज होती गई। हनुमान दल, शंकर दल, भरत दल, राम दल, लवकुश दल, गणेश दल, राधा कृष्ण दल, लक्ष्मण दल और महाकाल दल सहित कई समितियों ने अपने-अपने बिजली उपकरणों से सजाए गए भव्य द्वारों और मंचों से दर्शकों का मन मोह लिया। गगनचुंबी द्वारों और रंग-बिरंगी झालरों से सजे नगर में जब मर्यादा पुरुषोत्तम राम, माता सीता और भाई भरत के जीवन प्रसंगों पर आधारित चित्रांकन दिखाई दिए, तो दर्शक भावविभोर हो उठे। लोगों ने मोबाइल कैमरों में इन क्ष...