आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय पूर्णिमा पर लगे दो दिवसीय दुर्गा पूजा मेला के दूसरे दिन गुरुवार को लालगंज तहसील परिसर से झांकी निकाली गई। जिसमें राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, मां काली, शंकरजी, शेषनाग सहित एवं रथ पर सवार होकर भरत मिलाप के लिए जाते हुए श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमानजी का मेले मे आए श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। मुखौटा लगी झांकी आकर्षक का केंद्र रही। तहसील परिसर से निकली झांकी सिविल लाइंस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चौक, गोला बाजार, खरखस्सी बाबा मंदिर, ठाकुर द्वारा मंदिर होते हुए भ्रमण किया। झांकी में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमानजी एक साथ भरत से मिलने पहुंचे। इस दौरान जयश्रीराम के जयकारों से बाजार गूंज उठा। इस अवसर पर विपिन साहू, विपिन मद्देशिया, दीनदयाल बरनवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव, चंदन साहू, मन...