गंगापार, नवम्बर 4 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद आदर्श रामलीला समिति पुरवा खास में रामलीला समाप्त होने के बाद सोमवार शाम भरत मिलाप की लीला के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व आईजी छविनाथ सिंह ने किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत लोकगायिका मोहिनी श्रीवास्तव के भजनों से हुई। उन्होंने भगवान राम को समर्पित कई गीत प्रस्तुत किए। कवि सम्मेलन में डॉ वीरेंद्र कुसुमाकर, डॉ राजेंद्र शुक्ल व वेदानंद सांवरिया ने अपनी कविताएं प्रस्तुत किया। कार्यक्रम समापन के बाद रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गंगा सिंह ने अपनी टीम के साथ कवियों व रामलीला में भूमिका निभाने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम में रामनरेश श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, संदीप सिंह बघेल, दिवाकर यादव आदि मौजूद रहे। समापन अवसर पर पूर्व आईजी छविनाथ सिंह ने कार्य...