संभल, सितम्बर 26 -- हजरतनगर गढ़ी में श्रीरामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को कलाकारों ने दशरथ मरण तथा भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया। जब श्रीराम माता कैकई की आज्ञा से वन को चले गए। तब उनके वियोग में पिता दशरथ ने अपने प्राण त्याग दिए। जब उनके निधन की सूचना ननिहाल में रह रहे भरत शत्रुघ्न को मिली तब भी तुरंत अयोध्या वापस आए भरत ने माता कैकई को बहुत बुरा भला कहा और गुरुदेव से प्रार्थना की कि वह अपने भाई राम को बुलाने वन में जाएंगे l गुरुदेव की आज्ञा लेकर तीनों माता के साथ भरत शत्रुघ्न गुरुदेव अयोध्या वासी श्री राम से मिलने बन को रवाना हो गए। जहां चित्रकूट में उनकी भगवान राम से भेंट हुई, लेकिन राम ने अयोध्या का राज स्वीकार करने से मना कर दिया और अपनी चरण पादुका देकर भारत को आज्ञा दी की अयोध्या के सिंह...