रिषिकेष, नवम्बर 24 -- बड़ासी में चल रही रामलीला के चौथे दिन केवट लीला और भरत विलाप का मंचन हुआ। भरत मिलाप के दृश्य ने दर्शकों के आंखों में अश्रु झलका दिए। ग्राम बड़ासी में आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के चौथे दिन का शुभारंभ कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ मदनलाल ने पूजा-अर्चना कर किया। कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा ने कहा कि रामलीला सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को पीढ़ियों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। कलाकारों का प्रयास हमेशा प्रशंसनीय रहता है। मदनलाल ने कहा कि बड़ासी की रामलीला अपनी स्वच्छ प्रस्तुति और अनुशासन के लिए जानी जाती है। आज के प्रसंगों को कलाकारों ने सहज रूप से निभाया है। इस दौरान रामलीला में राम-वियोग से जुड़े प्रसंगों का साधारण और प्रभावी मंचन किया गया। मंच पर...