संभल, अक्टूबर 30 -- थाना क्षेत्र के ग्राम भुलाबई में चल रही 11 दिवसीय रामलीला के पांचवें दिन मंगलवार को भरत मिलाप का करुणामयी व मनोहारी मंचन किया गया। श्री लघु आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित इस मंचन कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी अद्भुत अभिनय कला से दर्शकों के हृदय को भाव-विभोर कर दिया। प्रसंग के दौरान जब राजकुमार भरत को यह ज्ञात होता है कि उनकी माता कैकेयी ने उनके लिए राज्य और प्रभु श्रीराम के लिए चौदह वर्षों का वनवास मांगा है, तो वे व्यथित होकर माता को धिक्कारते हैं। उसी समय दासी मंथरा पर शत्रुघ्न का क्रोध फूट पड़ता है और वे उस पर पद प्रहार करते हैं। दुखी भरत गुरु वशिष्ठ और अयोध्यावासियों के साथ प्रभु श्रीराम को वापस लाने के लिए वन की ओर प्रस्थान करते हैं। मार्ग में उनकी भेंट निषादराज से होती है। निषादराज को जब ...