कोटद्वार, नवम्बर 7 -- डू समथिंग सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को कण्वघाटी स्थित सोसाइटी कार्यालय में आयोजित बैठक में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाले भरत महोत्सव के नौवें संस्करण के संचालन के लिए महोत्सव आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति में राजेन्द्र प्रसाद पन्त को अध्यक्ष, रिपुदमन सिंह व जे पी ध्यानी को उपाध्यक्ष, डा. मंजू कपरवाण व बीना मित्तल को महिला उपाध्यक्ष, शंकर दत्त गौड व राजेन्द्र बिष्ट को महोत्सव सचिव, रेखा नेगी व डा. अनुराग शर्मा को महोत्सव सह-सचिव, दीपक कुकरेती व शूरवीर खेतवाल को संयोजक, विकास देवरानी, सुनीता नैथानी, कविता रावत व ज्योति कुलाश्री को सह-संयोजक, अशोक जखमोला, सोहन लाल भारद्वाज, देवेन्द्र सिंह बिष्ट व ठाकुर सिंह गुसांई को क्रीड़ा सचिव, नितिश कुमार को सांस्कृतिक सचिव व शशिभूषण अमोली, दिनेश चन्द्र, राहुल कुमार व अरुण...