औरैया, दिसम्बर 17 -- अजीतमल, संवाददाता। तहसील अजीतमल क्षेत्र के ग्राम भरतौल में जमीन पर अवैध कब्जे और जबरन निर्माण कराने का मामला सामने आया है। ग्राम करके का पुरवा, थाना अयाना निवासी गजेंद्र सिंह ने उपजिलाधिकारी अजीतमल को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी पैतृक भूमि पर दबंग किस्म के लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार मौजा भरतौल की खाता संख्या 00150, गाटा संख्या 180, रकबा 0.4610 हेक्टेयर भूमि उनकी है। आरोप है कि प्रेम सिंह, राम सिंह, संतोष सिंह व मनोज सिंह निवासी करके का पुरवा ने अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू करा दिया। विरोध करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने एसडीएम से अवैध निर्माण रुकवाने और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...